कांग्रेस के ओबीसी विभाग ने मुख्यमंत्री की अपील पर लोगों को वितरित किया भोजन 


जयपुर Jaipur  , 7 अप्रेल । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का ओबीसी विभाग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की  अपील "प्रदेश में कोई भूखा न सोए "अभियान को तेजी से चलाते हुए आज 11 वे दिन भी जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित किया । 
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष  श्रवण कुमार प्रदेश संयोजक राजेंद्र सेन ने विश्वव्यापी महामारी के विपदा के समय प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपील की थी कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर से दो दो व्यक्तियों का अतिरिक्त भोजन बनाकर जरूरतमंद लोगों में बांटे, इसको आगे बढाते हुए ओबीसी विभाग जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहा है ।
 तंवर और सेन ने कहा कि   प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जिला अध्यक्ष गण अपने अपने जिले में जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लाक कार्यकारिणी पदाधिकारियों निर्देशित करे कि सभी पदाधिकारी गण अपने अपने घर से दो दो व्यक्तियों का अतिरिक्त भोजन बनाकर एकत्रित कर इस विपदा में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित कर माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी  की अपील को साकार कर मानवता का धर्म निभाना है l
    मुख्यमंत्री अपील "राजस्थान में कोई भूखा ना सोए अभियान " के तहत  जयपुर शहर जिला संयोजक अजय सैनी,उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सेन, धनराज कुमावत, जिला देहात ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अमरचंद कुमावत, सीकर अध्यक्ष गोविंद सैनी ,झुंझुनू अध्यक्ष मुरारी जांगिड़ ,चूरू अध्यक्ष बजरंग सेन, बीकानेर अध्यक्ष हसन अली , हनुमानगढ़ अध्यक्ष गुरदीप सिंह, गंगा नगर अध्यक्ष हरीकृष्ण जट वाल, अजमेर जिला अध्यक्ष महेश चौहान ,संयोजक मामराज सेन, नागौर जिला अध्यक्ष भरत सैनी ,जोधपुर जिला अध्यक्ष सुनील भाटी, टोंक अध्यक्ष राहुल सैनी, कोटा अध्यक्ष मोहन सैनी, कोटा देहात अध्यक्ष चौथमल नागर ,झालावाड़ अध्यक्ष धीरप सिंह ,दोसा अध्यक्ष मुरारी जांगिड़, धौलपुर अध्यक्ष राजेश कुमावत, अलवर जिला अध्यक्ष सर्वेश सैनी, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, चित्तौड़ अध्यक्ष राजेश सोनी ,उदयपुर अध्यक्ष राजेश दहिया, उदयपुर देहात अध्यक्ष हरीश धाबाई ,आदि को  जिम्मेदारी सौंपी थी । सभी ने अपनी जिम्मेदारी निरंतर  जारी रख आज 11 वे दिन पूर्ण निष्ठा पूर्वक निभाई है ।
जिम्मेदारी को पूर्ण निर्वहन कराने के लिए प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सेन अनुभव चंदेल ,प्रदेश महामंत्री भंवरलाल विश्नोई ,भवानी शंकर माली, बलदेव सैनी, रामसिंह सीनेटर, पदम सिंह रत्नु ,प्रदेश सचिव मणिराज सिंह आदि को  जिलेवार मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी थी ।