जयपुर, 30 अप्रेल। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि एमएसएमई और बड़े उद्योगों के साथ ही राज्य की खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी संस्थाओं और कुटीर उद्योगों में भी काम शुरु कराने की पहल की गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में खादी से जुडे 449 ग्रामोद्योग और 43 खादी संस्थाओं में काम शुरु हो गया है।
एसीएस उद्योग डॉ. अग्रवाल ने बताया किराज्य में सात हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयां खुल गई है वहीं 449 छोटी छोटी ग्रामोद्योग इकाइयों में मिट््टी बर्तन व अन्य उत्पाद, मसाला, पापड़-मंगोड़ी, आचार, हस्तषिल्प, आटा पिसाई व इसी तरह के अन्य कार्य शुरु हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामोद्योग इकाइयों में लगभग 1700 श्रमिक काम करने लगे हैं वहीं खादी संस्थाओं के खुलने से 852 कातिनों को रोजगार मिलने लगा है। खादी संस्थाओं द्वारा हजारों की संख्या में मास्क तैयार कर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि विभाग के नियंत्रण कक्ष को प्रभावी बनाया गया है। विभागीय निगरानी व्यवस्था चाक चोबंद की गई है ।