खुदरा दवा व्यापारी घर पहुंचायेंगे दवाएं


रायपुर Raipur, 04 अप्रैल ।कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राज्य शासन ने अनेक कदम उठाए हैं। लॉकडाउन के दौरान खाद्य एवं औषधि प्रशासन की पहल पर इस आपातकालीन स्थिति में खुदरा दवा व्यापारी आगे आकर अब घर पहुंच सेवा उपलब्ध करा रहे हैं।


विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से उत्पन्न संकटकालीन स्थिति में उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दवाओं की खुदरा बिक्री आवश्यक है। जिसके तहत व्यापारियों द्वारा घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराने की सहमति दी हैं।