जयपुर Jaipur , 06 अप्रेल। कोरोना वायरस के खिलाफ लडी जा रहीं लडाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद की गई अपील पर अनगिनत दानदाता आगे आये है यह सिलसिला जारी है ।
राजस्थान के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा बुलाकी दास कल्ला आज जयपुर में सिविल लाईंस स्थित अपने निवास स्थान से कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थितियों में जरूरतमंद, गरीब, बेघर एवं दिहाड़ी मजदूरों को वितरित करने के लिए निम्स ग्रुप की ओर से तैयार भोजन के पैकेट प्रदान करने के बाद बातचीत कर रहे थे ।
डा कल्ला ने जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया करवाने के लिए भोजन के पैकेट्स की गाड़ी को भी रवाना किया।
डॉ कल्ला ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपदा की इस घड़ी में पूरे प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए, इसके लिए सभी लोगों से बढ़ चढ़कर योगदान करने की अपील की है। उनके आह्वान पर सभी स्तरों पर व्यक्ति एवं संस्थाएं मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं।