नई दिल्ली New Delhi , 4 अप्रेल ।देश में कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए भारत सरकार द्वारा राज्यों/ संघ शासित प्रदेशों के सहयोग से विभिन्न कार्य शुरू किए गए हैं। इन कार्यों की उच्चतम स्तर पर नियमित निगरानी की जा रही है।
देश में कोविड-19 के नियंत्रण और प्रबंधन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए डॉक्टरों, नर्सिंग व्यवसायियों, संबंद्ध स्वास्थ्य सेवा व्यवसायियों सहितअन्य स्वास्थ्य व्यवसायियों के विभिन्न स्तर उपलब्ध हैं।
लगभग 9.70 लाख आशा, एक लाख आयुष व्यवसायी, एनसीसी कैडेट, पूर्व सैनिक, रेडक्रॉस/एनएसएस/एनवाईके स्वयंसेवी, ग्राम पंचायतों के कर्मचारी और शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारी, सामाजिक संगठनों को भी आवश्यकता पड़ने पर शामिल किया जा सकता है।
अस्पताल के प्रबंधन के तहत रेजीडेंट्स/पीजी छात्रों और नर्सिंग छात्रों के पुन:आवंटन के लिए स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त सरकार, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी चिकित्सकों सहित 31,000 से अधिक डॉक्टरों ने स्वेच्छापूर्वक कोविड-19 के खिलाफ जंग में शामिल होने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।