धौलपुर, 30 अप्रेल । भरतपुर संभाग के धौलपुर, करौली और भरतपुर जिले में आंतक का पर्याय बने दस्यु भारत गुर्जर ने कल पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है।
दस्यु भारत गुर्जर बाडी सदर थाने पंहुच कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। दस्यु भारत गुर्जर पर 45 हजार का इनाम घोषित है और वह राजस्थान के टॉप 10 बदमाशों की सूची में सातवें स्थान पर है।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस की कई टीम लगातार बीहड में बदमाशों की ट्रैकिंग कर रही थीं। भारत गुर्जर ने
सरेंडर कर अपनी एक बंदूक भी पुलिस को सौप दी है। पुलिस को 33 मामलों में भारत गुर्जर की तलाश थी । बीहड में पुलिस के बढ रहे मूवमेंट तथा दबाब के कारण डकैत भारत गुर्जर ने खुद आकर बुधवार को सदर थाने में थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह और डीएसटी टीम के समक्ष समर्पण कर दिया और अपने हथियार डाल दिए।