मजदूरों की व्यवस्था का किया निरीक्षण

रायपुर, 03 अप्रैल । लॉकडाउन में फंसे राजस्थान और हरियाणा के मजूदरों के संबंध में हरियाणा वक्फ बोर्ड द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी से संपर्क स्थापित कर फंसे हुए मजदूरों की जानकारी दी गई। 


रिजवी से मजदूरों के रूकने, खाने और आवश्यक व्यवस्था किए जाने का निवेदन किया गया। राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने जानकारी प्राप्त होते ही अधिवक्ता  शहीद सिद्दकी और  मोहम्मद ताहिर के साथ तत्काल लॉकडाउन में फंसे राजस्थान एवं हरियाणा के मजदूरों के ठहरने, खाने और आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया।