पटना, 13 अप्रैल :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के पूर्णिया जिला उपाध्यक्ष भोला चौधरी के निधन पर गहरी शोक-संवेदना प्रकट करते हुये उनके प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की है।
अपने शोक-संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि भोला चौधरी समता पार्टी के समय से ही साथ थे ,वे ग्राम खगहा, प्रखण्ड धमदाहा जिला पूर्णिया के निवासी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।