देहरादून, 21 अप्रेल । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पंजाब में अपनी संस्था के माध्यम से कोरोना बचाव व राहत कार्यों में लगे इंद्रजीत सिंह की बठिंडा में एक सड़क हादसे में मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
उत्तराखंड के रहने वाले इंद्रजीत सिंह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था Khalsa Aid International से जुड़े हुए थे और इन दिनों वे अपनी संस्था खालसा ऐड द्वारा पंजाब हेडक्वार्टर से कोरोनामहामारी से बचाव के लिए राहतसामग्री देश के अन्य राज्यों तक पहुचने की सेवा कर रहे थे। इसी सेवा दौरान एक सड़क हादसे में उनकी मृत्यु हुई।
मुख्यमंत्री ने प्रार्थना की है कि वाहेगुरू जी उन्हें अपने चरणों में निवास बक्शे और इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों व उनके साथियों को संबल प्रदान करें।