मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकारों को दिया तोहफा ।


जयपुर Jaipur , 6 अप्रैल। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत Chief Minister Ashok Gehlot की बजट घोषणा के अनुसरण में राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश के 60 वरिष्ठ पत्रकारगण senior journalists के लिए सम्मान योजना की राशि स्वीकृत कर दी गई है।


सूचना एव जनसंपर्क विभाग के आयुक्त  महेंद्र सोनी ने बताया कि प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आय के ऐसे वरिष्ठ पत्रकारगण, जिन्होंने जीवन पर्यंत पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी हैं, के लिए 5000 रूपये मासिक सम्मान राशि स्वीकृत की गई है।


आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति में पत्रकारगण को सेवाओं का सम्मान दने के लिए तत्काल सम्मान राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए थे। तदनुसार 60 वर्ष से अधिक आय के अधिस्वीकृत 60 पात्र वरिष्ठ पत्रकारगण, जिन्होंने विभाग द्वारा चाही गई सूचनाएं उपलब्ध करा दी थी, के लिए प्रति माह 5000 रूपये की सम्मान राशि स्वीकृत की गई है। 


उन्होंने कहा कि शेष रहे 60 वर्ष से अधिक आय के अधिस्वीकृत पत्रकार, जो निर्धारित पात्रता रखते हैं, के लिए भी उनके द्वारा विभाग को वांछित सूचनाएं उपलब्ध करवाते ही सम्मान राशि की स्वीकृति जारी कर दी जाएगी।