मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा


भोपाल, 2अप्रैल। जबलपुर सहित प्रदेश के अन्य सभी स्थानों पर कोरोना के मरीजों की स्थिति में सुधार हुआ है।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग सहित कोरोना संकट में कार्य कर रहे सभी विभागों के अमले का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनके अथक परिश्रम तथा जनता के सहयोग से हम इस संकट पर जल्दी काबू पा लेंगे।


मुख्यमंत्री मंत्रालय में कोरोना संकट की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। श्री चौहान ने प्रत्येक विषय की सूक्ष्म मॉनीटरिंग और अधिकारियों से गहन चर्चा कर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।