नई दिल्ली,28 अप्रेल । संसद मार्ग स्थित नीति आयोग की बिल्डिग को आज सील कर दिये जाने की सूचना है ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नीति आयोग का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तय मापदंड की अनुपालना में नीति
आयोग की बिल्डिग सील की गई है ।मापदंड की प्रक्रिया 2 दिन में पूरी होने की संभावना जताई जा रही है ऐसे में प्रकिया पूरी होने के बाद ही नीति आयोग की बिल्डिग में आवाजाही पर निर्णय हो सकेगा ।
नीति आयोग की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है ।