पार्सल भेजने वालों के लिए खुशखबरी 


जयपुर, 22 अप्रेल । रेलवे ने बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा का ब्यावर स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है ।



उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी के अनुसार गाडी सं. 00901, बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.04.22020,  24.04.2020, 26.04.2020, 28.04.2020, 30.04.2020 व 02.05.2020 को बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होगी
उन्होने बताया कि यह रेलसेवा ब्यावर स्टेशन पर 12.10 बजे आगमन व 12.20 बजे प्रस्थान करेगी।


इसी प्रकार गाडी सं. 00902, लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.04.2020, 24.04.2020,  26.04.2020,  28.04.2020, 30.04.2020, 02.05.2020 व 04.05.2020 को लुधियाना से रवाना होगी वह रेलसेवा ब्यावर स्टेशन पर 13.55 बजे आगमन व 14.10 बजे प्रस्थान करेगी।