चंडीगढ, 30 अप्रेल । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रवासी श्रमिकों को अपने घर वापस भेजने के लिए विशेष ट्रेने संचालित करने का अनुरोध किया है ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रवासी श्रमिकों को भेजने के लिए विशेष ट्रेने संचालित करने का आग्रह किया था ।
गहलोत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी यह मांग करने वाले दूसरे मुख्यमंत्री है ।
अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब से करीब 10 लाख प्रवासी श्रमिकों की घरवापसी होनी है , बसों से इतने अधिक श्रमिकों को भेजा जाने में कठिनाई है ऐसे में विशेष ट्रेने संचालित करे ताकि प्रवासी श्रमिकों की उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड घरवापसी तुरंत और आसानी से हो सके ।