परिंदों पर भी दे ध्यान । जाजू


भीलवाड़ा Bhilwara,4 अप्रेल । कोरोनावायरस के लॉक डाउन कर्फ्यू के चलते परिंदों, गायों, कुत्तों व अन्य बेजुबानो को खाना पानी पूरा नहीं मिल पा रहा है। 


पीपुल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि  कोरोनावायरस महामारी के चलते सरकार व प्रशासन के बताएं अनुसार बहुसंख्या में लोग घरों में रह रहे हैं,  ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। 


जाजू ने प्रदेश के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा की कमजोर वर्ग को खाद्य सामग्री बांटने का जिस तरह से अच्छा कार्य हो रहा है उसी तरह  नियमित रूप से गाय कुत्ते को पूर्ण मात्रा में रोटी व घास मुहैया कराएं व परिंदों में नियमित प्रतिदिन दाना पानी डालते हुए बेजुबानो की भूख प्यास शांत करे।
 


जाजू ने स्वयंसेवी संगठनों व समाजसेवियो से भी आह्वान करते हुए बताया कि नगर पालिका, परिषद व निगम के काईन हाउस की स्थिति अधिक खराब है, ऐसे में गौशालाओं व काईन  हाउस में भी रह रहे लावारिस गायों सहित जानवरों को भी पर्याप्त मात्रा में सुखी व गीली घास व पोस्टिक आहार मिल सके, ऐसी व्यवस्था कराएं।