फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला गिरफतार



चंडीगढ़ Chandigarh,9 अप्रैल। पटियाला पुलिस ने फेसबुक पर अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ़्तार  किया है ।


डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि आइपीसी की धारा 188, 295 ए, 505 सी और डिज़ास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 54 के अंतर्गत अकाशदीप के विरुद्ध थाना त्रिपुरी (पटियाला) में मामला दर्ज कर कल गिरफतार किया गया है ।