पोकरण में जन रसोई केन्द्र

 


जैसलमेर, 3 अप्रेल। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती उपायों के अन्तर्गत लगातार जारी लॉक डाउन की स्थिति में गरीबों और जरूरतमन्दों के लिए रोजमर्रा के भोजन की बेहतर व्यवस्था को मानवता की सेवा का प्रमुख कार्य बताया है और कहा है कि इस दिशा में सभी को मिलजुलकर सहभागिता निभानी चाहिए। 

 

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के पोकरण शहर में मुख्यमंत्री भोजन योजना के अन्तर्गत संचालित जन रसोई केन्द्र का अवलोकन किया और वहाँ की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केबिनेट मंत्री ने रसोई से संबंधित जानकारी ली और जरूरतमन्दों के लिए की जा रही हरसंभव सहायता की सराहना की। 

 

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री  शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को ही पोकरण शहर में सहकारिता विभाग द्वारा स्थापित राशन स्टोर का उद्घाटन किया और मौजूदा हालातों में इसे जरूरतमन्द आम जन के लिए अत्यन्त उपादेय बताया।