पुलिस , ड्रोन कैमरों से रख रहीं है नजर ।।


 जयपुर Jaipur , 6 अप्रैल। जयपुर के परकोटा क्षेत्र के अलावा नूरानी मस्जिद थाना भट्टा बस्ती के आस-पास के 01 किलोमीटर क्षेत्र मे, अमृतपुरी काॅलोनी, घाटगेट पुलिस थाना आदर्श नगर क्षेत्र में एवं मर्दान खां की गली एम.डी.रोड़ पुलिस थाना लालकोटी क्षेत्र में कफर्यू लागू किया गया है। 


जयपुर पुलिस आयुक्तालय के अनुसार लाॅक डाउन की सख्ती से पालना की जा रही है। सम्पूर्ण परकोटा क्षेत्र को सेनेटाईज किया गया। क्फर्यू प्रभावित क्षेत्र में डोेर-टू-डोर मेडिकल सर्वें व स्क्रीनिंग टीमों के साथ पर्याप्त पुलिस बल भेजकर इस कार्य को जारी रखे हुुए है ।  
   जयपुर पुलिस आयुक्तालयJaipur Police Commissionerate के अनुसार परकोटा क्षेत्र के प्रत्येक थाने में 02-02 ड्रोन थानाधिकारियों को उपलब्ध करवाये गये है। ड्रोन कैमरों से गली, मौहल्लों, सोशल डिस्टेंसिंग व लोगों की आवाजाही एवं लाॅक डाउन की पूर्णतय पालना के लिए निगरानी की जा रही है। 


कोरोना के संक्रमण के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह व दुष्प्रचार रोकने के लिए कमिश्नरेट में सोशल मीड़िया चौबीस घंटे काम करते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखे हुये है।
 


जयपुर पुलिस आयुक्तालय ने लाॅक डाउन उल्लंघन पर आज 334 अनाधिकृत वाहन जब्तकिए है ,जब्त वाहनों की संख्या बढकर 5,912 हो गयी है वहीं धारा 144 का उल्लघंन करने पर आज 14 ओर व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है , जयपुर में अब तक इस धारा के तहत  72 लोगों को गिरफतार किया जा चुका है ।फोटो साभार जयपुर पुलिस आयुक्तालय