रायपुर Raipur, 04 अप्रैल ।राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान बेघरवार एवं बेसहारा लोगों के लिए विभिन्न जिलों में संचालित राहत शिविरों में भोजन व्यवस्था के लिए रियायती दर पर 239 क्विंटल चावल का आबंटन जारी किया गया है।
खाद्य विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार आबंटित चावल का उपयोग नगरीय क्षेत्र या आसपास संचालित राहत शिविरों अथवा क्वारेंटाइन शिविरों में भोजन व्यवस्था के लिए किया जाएगा। खाद्य सचिव ने चावल के आबंटन, भण्डारण एवं उपयोग में पूरी पारदर्शिता रखने के साथ ही आबंटित चावल के उपयोग का पूर्ण रिकार्ड रखने के निर्देश दिए गए हैं।