जयपुर Jaipur , 03 अप्रेल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सरकार मुस्तैद लेकिन पॉजीटिव का बढ़ना चिंताजनक हेै।
डॉ. शर्मा ने कहा कि जितनी तेजी से पिछले 3 दिनों में ग्राफ बढ़ा है। शुक्रवार सुबह 9 बजे तक प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 154 हो गई है, जो कि सभी के लिए चिंता की बात है।
उन्होंने कहा कि हालांकि चिकित्सा विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है और कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सरकार ने बेहतरीन इंतजामात कर रखे हैं, लेकिन आमजन को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
डॉ. शर्मा ने बताया कि राज्य कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। प्रातः 9 बजे तक प्रदेश में पाजीटिव की संख्या 154 जा पहुंची है, जो कि चिंतनीय बात है। हालांकि इनमें से 21 लोग पॉजीटिव से नेगेटिव भी हुए हैं। इनमें कइयों को डिस्चार्ज भी किया है। हालांकि इसमें डरने की कोई बात नहीं है।