राजस्थान में आज 77 नए पॉजिटिव मामले 


जयपुर, 27 अप्रेल । राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के आज 77 नए मामले आए है ।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 25 मामले जयपुर से ,जोधपुर 11,झालावाड 10,टोंक 8,कोटा ,चितौडगढ7—7,नागौर 3,भीलवाडा 2,उदयपुर,पाली,जैसलमेर,अजमेर 1—1 नए मामले आए है ।
 


रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में आज 6 पाजिटिव रोगियों की मृत्यु हो गई जबकि भरतपुर,जोधपुर और कोटा में एक एक कोरोना पाजिटिव की मृत्यु हुई । प्रदेश में अब तक 50 कोरोना रागियों की मृत्यु हो चुकी है इसमे दो उत्तर प्रदेश के थे ।