राज्य की उधार लेने की क्षमता 2 प्रतिशत तक बढ़ाई जाए


जयपुर Jaipur , 2 अप्रेल। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि  मंदी के कारण देश के अधिकतर राज्य पहले से ही विकट आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण लाॅक डाउन होने से प्रदेश का पूरा अर्थतंत्र प्रभावित हो रहा है। 


गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में भाग ले रहे थे।उन्होने कहा कि उद्योग-धंधे बंद पडे़ हैं। राजस्व अर्जन की ज्यादातर गतिविधियां बंद होने से लक्ष्य के मुकाबले काफी कम राजस्व एकत्र हो पाया है। साथ ही कोरोना संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए राज्य सरकार को जरूरतमंद वर्गों को अतिरिक्त सहायता एवं आर्थिक पैकेज उपलब्ध करवाना पड़ा है। 
गहलोत ने कहा कि इसके चलते प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर बेहद प्रतिकूल असर पड़ा है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार जल्द से जल्द राहत पैकेज उपलब्ध करवाए और प्रदेश के लिए उधार लेने की क्षमता को 2 प्रतिशत तक बढ़ाने की अनुमति प्रदान करे।फाइल फोटो साभार गूगल