धौलपुर Dholpur ,6 अप्रेल । पुलिस ने आम लोगों को बैंकों के नाम से होने वाली सायबर धोखेबाजों से सावधान रहने की अपील की है ।
पुलिसअधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि सायबर धोखेबाज बैंक ग्राहकों को
कॉल कर अपने लोन का ईएमआई रुकवाने के लिए अपना ओटोपी उनसे साझा करने के
लिए कह रहे है। इसलिए आप अपना ओटीपी किसी से साझा नहीं करें। एक बार
ओटीपी साझा करने के बाद धोखेबाजों द्वारा तुरंत आपके खाते से पैसे निकाले
जा सकते हैं। यह सायबर जालसाजों ने आम जन को ठगने के लिए नया तरीका खोजा
है इसके लिए आपको सतर्क और जागरूक रहना चाहिए।