सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े । मुख्यमंत्री


लखनऊ : 16 अप्रैल,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के इस दौर में भी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है ।


आदित्यनाथ ने आज समीक्षा बैठक में कहा कि  लॉक डाउन प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती के साथ एक बड़ा अवसर भी है चुनौती को अवसर में बदलने के लिए अभी से प्रयास किए जाने चाहिए ,इसके लिए अभी से टीम गठित कर कार्यवाही प्रारम्भ की जानी चाहिए ।


मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री  सिद्धार्थनाथ सिंह को राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए विभिन्न देशों के दूतावासों से संवाद स्थापित करने के लिए कहा


उन्होंने आर्थिक सलाहकार  के0वी0 राजू एवं पूर्व मुख्य सचिव डॉ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय को इस सम्बन्ध में एक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि व अतिवृष्टि के बावजूद उपज अच्छी है। अच्छे मानसून की भी सम्भावना है। यह स्थिति प्रदेश के हित में है।