सरकार ,दोषी नोैकरशाहों को तुरंत निलम्बित करे ।अरिस्दा 


जयपुर, 23 अप्रेल ।अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा ) अध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चिकित्सकों के साथ दुव्यर्वहार करने की घटनाएं बढने पर रोष व्यक्त करते हुए झालावाड, अजमेर एवं ब्यावर की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है ।


(अरिस्दा ) अध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने प्रदेश में चिकित्सकों के साथ हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताते हुए कहा कि हमें झूठे महिमामंडन की जरूरत नहीं है, हमारी राज्य सरकार से मांग है कि झालावाड़ के असामाजिक तत्व को तुरंत गिरफ़्तार करे और अजमेर ज़िले के दोनों दोषी नौकरशाह को निलम्बित करे ।
 
उन्होने कहा कि पहले भरतपुर फिर झालावाड़ और अब अजमेर तथा ब्यावर में तो प्रशासन ने सारी सीमाएँ ही लांघ दी है । डा चौधरी ने कहा कि  अजमेर और ब्यावर में तो प्रशासनिक अधिकारियों के पतन की पराकाष्ठा हो गयी है ।
 
डा चौधरी ने राज्य की जनता से गुहार की है कि वे राज्य सरकार को नौकरशाहों पर लगाम लगाने के लिए जगाएं । राज्य सरकार चिकित्सकों के सब्र की परीक्षा नहीं ले ।