शेल्टर्स में श्रमिकों की देखभाल

 जयपुर, 1 अप्रेल । जयपुर उपखण्ड में सभी आठों शेल्टर होम में श्रमिकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और उनके ठहराव, भोजन आदि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर ली गई हैं।

 

इन सभी शेल्टर होम को श्रमिकों को लाने से पहले भी सेनेटाइज कराया गया था और अभी दिन मे कई बार सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया की जा रही है। सभी जगह भामाशहों ने इन श्रमिकों के भोजन की जिम्मेदारी ले ली है। श्रमिकों को   सुबह नाष्ता और दिन में एवं शाम को भोजन दिया जा रहा है। आने के साथ ही सभी श्रमिकों की चित्सिकीय जांच कर ली गई थी और इनकी स्क्रीनिंग भी की जा चुकी है।
एसडीएम जयपुर  युगान्तर शर्मा ने बताया कि जयपुर में वर्तमान में कमला देवी बुधिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हीरापुरा, आदर्ष सीनियर सैकण्डरी विद्यालय आदर्ष नगर, सीनियर सैकण्डरी विद्यालय गांधीनगर (ओल्ड),  बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल मालवीय नगर, सीनियर सैकण्डरी स्कूल मोती कटला सुभाष चौक, गीता भवन आदर्ष नगर एवं आनन्दम जनोपयोगी भवन, शास्त्रीनगर में ये कैम्प संचालित हैं। इसके अलावा लगभग 10 शेल्टर होम अभी ‘रेडी टू मूव’ हैं।

 

उन्होंने बताया कि शास्त्री नगर स्थित आनन्दम सामुदायिक केन्द्र एवं कमला देवी बुधिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हीरापुरा में उन लोगों को रखा गया है जो अजमेर रोड होते हुए यूपी एंव एमपी की ओर जा रहे थे। आनन्दम जनोपयोगी भवन में बुधिया स्कूल से 77 लोगों को यहां षिफ्ट किया गया है। इनमें से ज्यादातर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के श्रमिक हैं जो चित्तौड़गढ और अजमेर तरफ से आ रहे थे।