जालोर ,11 अप्रेल । भारत में फेली कोरोना महामारी के बढ़ते राजस्थान के जालोर शहर में हनुमानशाला स्कूल के सामने शिवानी सोनी ने अपने निवास स्थान के बहार युवा शक्ति का प्रदर्शन करते हुए भारत में फेली कोरोना महामारी एवं इस महामारी (कोरोना) से बचने के उपायो का चित्रण कर संदेश दिया ।
प्रकाश सोनी की पुत्री शिवानी सोनी में देश भक्ति का जज्बा कूट कूट कर भरा हुआ है यहीं कारण्रा है कि कोरोना को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आहवान पर चित्रण कर "सबका साथ आपके_साथ" का संदेश दिया । ।
शिवानी सोनी ने कहा कि मोदीजी की अपील पर यदि सभी लोग सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए बेवजह घर से बाहर नहीं निकले तो कोरोना पर जल्दी की विजय प्राप्त कर लेंगे । शिवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर सम्बोधन में एक सौ तीस करोड भारतीयों को एकजुट किया है ।