सिंचाई योजनाओं के रखरखाव पर विशेष ध्यान दें: मुख्यमंत्री 


रायपुर 29 अप्रैल । मुख्यमंत्री  भूपेश  बघेल ने कहा है कि राज्य में सिंचाई क्षमता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सिंचाई परियोजनाओं के रखरखाव एवं जीर्णाेंद्धार पर विशेष रूप से ध्यान दिए जाने की जरूरत है। 


मुख्यमंत्री ने आज जल संसाधन विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए नहर लाईनिंग एवं सिंचाई परियोजनाओं के मिट्टी के काम को वृहद पैमाने पर मनरेगा से कराने और खारून नदी में बने स्टापडेम एवं एनीकट के रखरखाव एवं मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए।