सुरेश एन. पटेल ने सतर्कता आयुक्त पद की शपथ ली

 


नई दिल्ली 29 अप्रैल । प्रख्यात बैंकर सुरेश एन. पटेल ने आज सतर्कता आयुक्त पद की शपथ ली। सामाजिक दूरी के मापदण्डों का पालन करते हुए उन्हें  संजय कोठारी, केंद्रीय सतर्कता आयुक्त ने वीडियो लिंक पर पद की शपथ दिलाई।
 शपथ ग्रहण समारोह में  शरद कुमार, सतर्कता आयुक्त, सचिव और आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


 
पटेल के पास बैंकिंग क्षेत्र में काम करने का तीन दशकों का अनुभव है। वह आंध्र बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में एक कार्यकारी निदेशक रहे। वे सदस्य, प्रबंधन समिति, भारतीय बैंक संघ, सदस्य, बैंकर्स ग्रामीण विकास संस्थान, नाबार्ड, अध्यक्ष, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, आंध्र प्रदेश और अध्यक्ष, बैंकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट रहे हैं।


 


वह रिजर्व बैंक के भुगतान और निपटान प्रणालियों के विनियमन व पर्यवेक्षण बोर्ड के एक स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं तथा सतर्कता आयुक्त पद नियुक्ति से पहले बैंकिंग व वित्तीय धोखाधड़ी  सलाहकार बोर्ड के सदस्य थे।


 


सतर्कता आयुक्त का कार्यकाल चार साल या पदधारी के 65 साल की आयु प्राप्त कर लेने तक होता है। केंद्रीय सतर्कता आयोग में एक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और दो सतर्कता आयुक्त हो सकते हैं।