उद्योग को लेकर समस्या है तो सम्पर्क करे ........


जयपुर, 23 अप्रेल। उद्योग आयुक्त  मुक्तानन्द अग्रवाल ने मोडिफाइड लॉक डाउन अवधि में राज्य के छोटे-बड़े उद्योगों के संचालन, पास जारी करने की स्थिति सहित जिलों से समन्वय, सहयोग, निर्देशन व मार्गदर्शन के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को संभाग प्रभारी लगाये है। 


 अतिरिक्त निदेशक अविन्द्र लढडा  जोधपुर, संयुक्त निदेशक संजीव सक्सैना कोटा व भरतपुर,  आर के आमेरिया उदयपुर,  वाई एन माथुर अजमेर,  एस एस शाह जयपुर , पी एन शर्मा  बीकानेर संभाग  संभाग के प्रभारी होंगे। 
   उद्योगों को होने वाली समसयाओं के समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 2227630, 2227733 और 2227765 पर सॅम्पर्क कर सकते हैं।
 यह नियंत्रण कक्ष शनिवार और रविवार तथा राजपत्रित अवकाश के दिन भी काम करेगा।