विधायक ने दिया 20 लाख रूपए

रायपुर, 02 अप्रैल कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण की रोकथाम और जरूरतमंदों की सहायता के लिए बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने विधायक निधि मद से ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष‘ में 20 लाख रूपए प्रदान किए हैं। 


छाबड़ा ने इसके लिए बेमेतरा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इस आशय से अवगत कराया है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपाय करने तथा अन्य आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए विधायक निधि से 20 लाख रूपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की अनुशंसा की है।



 


    रा