भोपाल,13 मई । नव-नियुक्त आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम पी. खाडे ने कल जनसम्पर्क संचालनालय में पदभार ग्रहण किया।
नव-नियुक्त आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम पी. खाडे ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और संचालनालय की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन भी किया।