नई दिल्ली,11 मई । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कल 12 मई को 15 शहरों के लिए चलने वाली एसी ट्रेनों के लिए टिकट आरक्षण आज शाम 4 बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। इन ट्रेनों की टिकट रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेगा और केवल कन्फर्म टिकटधारी ही यात्रा कर सकेंगे ।
अहमदाबाद,अगरतला, रांची, पटना,डिबूगढ,भुवनेश्वर, सिंकदराबाद, हावडा, बेंगलूरू, मंडगांव, मुम्बई सैंट्रल, जम्मू, तिरूअनंतपुरम,बिलासपुर,चैन्नई शहरों के लिए यह ट्रेने रवाना होगी ।
ट्रेन में उन्ही यात्रियों को प्रवेश दिया जायेगा जिनके पास कन्फर्म टिकट होगी , ट्रेन में सवार होने से पहले यात्री की मेडिकल जांच होगी ।