जयपुर, 11 मई । राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक धरमेन्द्र फोगाट व गिरिराज शर्मा ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से कोरोना आयुष नर्सेज योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिये 12 मई (अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस) पर कनिष्ठ नर्स/कम्पाउंडर् से पदनाम परिवर्तन कर केंद्र के समान नर्सिंग ऑफिसर (आयुष) करने के आदेश जारी करने की मांग की है ।
संघर्ष समिति के प्रदेश प्रवक्ता रतन कुमार ने बताया कि इस कोरोना रूपी आपदा के चलते कोरोना ड्यूटी में लगे समस्त आयुष नर्सिंग कर्मियों आदि को सरकार द्वारा कोरोना योद्धा का नाम देकर उनका उत्साहवर्धन तो कर रही है ,लेकिन सरकार द्वारा कोरोना ड्यूटी में लगे आयुष नर्सिंग कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए पद नाम में बदलाव कर केंद्र के अनुरूप नर्सिंग ऑफिसर कर दिया जाये ।
प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र में सभी आयुष नर्सेज व मेडिकल नर्सेज को नर्सिंग ऑफिसर बनाने के आदेश किये जा चुके है , राज्य सरकार के स्तर से निर्णय होना बाकी है