बाहर से पैदल चलकर न आयें।मुख्यमंत्री


पटना,9 मई । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वीडियों काफ्रेंसिंग के माध्यम से उच्चस्तरीय बैठक में मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि बाहर से पैदल चलकर आने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करें ,लोगों से अनुरोध कि बाहर से पैदल चलकर न आयें। निकटतम प्रखण्ड/थाने में पहुंचकर सूचना दें ।


नीतीश कुमार ने स्किल सर्वे के आधार पर रोजगार सृजन की कार्रवाई की जाय, आवश्यकतानुसार इनसे संबंधित निर्माण इकाईयों की स्थापना राज्य में ही करने हेतु समुचित कार्रवाई की जाय ताकि यहीं पर उन्हें स्थायी रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके ।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ायी जाय डॉक्टर, नर्सेज एवं अन्य पारा मेडिकल स्टाफ जो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाय, उनके लिये पी0पी0ई0 किट्स, मास्क इत्यादि की पर्याप्त उपलब्धता हो ।


नीतीश कुमार ने किसी प्रकार की परेशानी न हो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हुये सर्वेक्षण के आधार पर जल्द से जल्द नये राशन कार्ड लोगों को उपलब्ध करायें। अगर इस कार्य में कोई पदाधिकारी शिथिलता बरतते हैं तो उन्हें चिन्हित कर समुचित कार्रवाई की जाय ।