बीडीओ की करतूत


जयपुर,29 मई । कोरोना की जंग में कथित घोटाले भी सामने आने लगे है । एक अधिकारी पर आरोप है कि उसने 18 रूपये से कम लीटर का पदार्थ 110 रूपए में खरीद किया ।


श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ पंचायत समिति के बीडीओ धीरज बाकोलिया पर 18 रूपये प्रति लीटर मूल्य का सोडियम हाइपरक्लोराइड 110 रूपये प्रति लीटर की खरीद की और बिल पास किये ।


  एसीबी ने बीडीओ के खिलाफ भष्ट्राचार के मामले की जांच कर रही है । बाकोलिया पर भ्रष्ट्राचार का मामला दर्ज होने के बाद उसे वापस अपने पैतृक विभाग में भेज दिया है ।