जयपुर, 29 मई । भारतीय जनता पार्टी के बुजुर्ग नेता भंवरलाल शर्मा भंवरजी का आज यहां निधन हो गया ।
वे 97 वर्ष के थे ।
भंवरजी चाहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहे या तीन बार काबीना मंत्राी खूद की जिप्सी स्वंय ही चलाते थे । भंवर जी जनसंघ की स्थापना से ही राजनीति मे सक्रिय रहे । 1964मे पहली बार 28साल की उम्र मे जयपुर नगर परिषद के अध्यक्ष बने । लेकिन परिषद मे व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस्तीफा भी दिया ।जनसंघ के जयपुर शहर , देहात के अध्यक्ष रहे ।1971मे किशनपोल बाजार विधानसभा से चुनाव लडा ।1977मे जनता सरकार मे हवामहल से चुनाव जीत कर जनता सरकार मे शिक्षा मंत्री बने ।1980मे विरोधी लहर मे भी चुनाव जीते हवामहल से ।1989सीकर अधिवेशन मे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बने
भंवर लाल शर्मा लगातार छ:बार विधायक रहे । भैरोंसिंह शेखावत सरकार मे मंत्री रहे ।
भ्ंवर जी ने 1964में नगर परिषद के चैयरमेन,1971 में किशनपोल से चुनाव लड़ा
1975 में आपातकाल में सत्याग्रह कर कारागार में रहे ।1977 में हवामहल विधानसभा से चुनाव लड़ प्रथम बार विधयक बने।।1978 में प्रथम बार मंत्री बने, उच्च शिक्षा, स्वयत्तशासन नगरीय विकास, आवासन व खेल मंत्री बने।। 1980 से 1990 तक विधायक 1989 में प्रदेशाध्यक्ष रहे
1990 में पुनः जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, स्वयत्तशासन, नगरीय विकास, आवासन व खेल मंत्री बने।
2000 से 2002 तक तीसरी बार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनाये गए।