जयपुर, 3 मई । कोरोना को लेकर आज राजस्थान से राहत की खबर है ।प्रदेश में विगत दिनों के मुकाबले कम कोरोना के नए रोगी कम आए है ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रात 9 बजे की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 31 नए कोरोना रोगी सामने आए है । रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 9 रोगी जोधपुरसे जबकि जयपुर 8 ,उदयपुर 5,चितौडगढ 3, अजमेर2,प्रतापगढ 2,डूंगरपुर 1 कोटा में एक पाजिटिव नया रोगी सामने आया है ।
रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 2 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है ।प्रदेश में अब तक कोरोना से 70 लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।