नई दिल्ली,12 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों की उम्मीद के अनुसार जारी लाकॅडाउन में किसी तरह की छूट नहीं दी वहीं चौथे लाकॅडाउन के सकेंत जरूर दे दिये है ।
मोदी ने आज रात 8 बजे देश को सम्बोधित करते हुए कहा लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4, पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी। मुझे पूरा भरोसा है कि नियमों का पालन करते हुए, हम कोरोना से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे।
प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम सम्बोधन जैसे जैसे आगे बढा लोगों ने अपने अपने ढंग से लाकॅ डाउन को लेकर क्यास लगाने आरंभ कर दिये । लोगों को आज उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जारी लाकॅडाउन में कुछ रियायते देगे, प्रवासी श्रमिकों के लिए छूट देंगे पर ऐसा कुछ सुनने को नहीं मिला ।प्रधानमंत्री ने चौथे लाकॅडाउन के सकेंत जरूर दे दिये है ।प्रधानमंत्री ने कहा लाकॅडाउन 4 से जुडी जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी ।