औरंगाबाद:महाराष्ट्र:8 मई । एक मालगाडी ने औरंगाबाद जालना के बीच रेल पटरी पर सो रहे 16 मजदूरों को कुचल दिया ।
पुलिस के अनुसार यह मजदूर रेल पटरी के रास्ते से अपने घर पैदल जा रहे थे । मजदूर थक कर रेल पटरी पर सो रहे मजदूरों को कुचल दिया । पुलिस ओैर रेलवे इस मामले की जांच कर रही है ।