जयपुर,27 मई । फार्म भरने के लिए घर से गया युवक दो दिन बाद भी घर लौट कर नहीं आया है ।
जयपुर के आमेर थाना इलाके के रैगरो की ढाणी गाँव काँकरेल पोस्ट खोरा मीणा निवासी युवक 25 मई को फार्म भरने के लिए घर से गया था लेकिन अभी लौट कर नहीं आया है ।
फार्म भरने गया ,वापस नहीं आया