जयपुर, 9 मई । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विदेश में बसे राजस्थानियों से बातचीत करते हुए विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार उनके साथ खडी है ।
गहलोत ने वीडियों काफ्रेंसिंग के माध्यम से 50 से अधिक देशों में रह रहे राजस्थानियों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने हमेशा बडी भूमिका निभाई है ओर हमेशा अपनी माटी से जुडाव रहा है ।उन्होने कहा कि राजस्थानियों ने हमेशा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई हेै । राजस्थानियों को अगर किसी भी तरह की दिक्कत हो तो राज्य सरकार को बताए ।
मुख्यमंत्री ने राजस्थान फाउडेंशन के मुखिया धीरज श्रीवास्तव को विदेशों में रह रहे राजस्थानियों से संवाद करवाने का जिम्मा सौपा था । श्रीवास्तव की देखरेख में हुए इस वीडियों काफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार मिलकर कोरोना की जंग के खिलाफ लड रही है । राजस्थान सरकार पूरी तरह से सतर्क है ।