जयपुर , 4 मई । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्म दिन कल संकल्प दिवस के रूप में मनाया ।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सेन ,जयपुर जिला कांग्रेस देहात ओबीसी अध्यक्ष अमर चंद कुमावत, श्रीमती राजेश शर्मा जिला महामंत्री जयपुर देहात कांग्रेस कमेटी ने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 500 पैकेट , जिला संयोजक अजय सैनी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 800 पैकेट,प्रदेश सचिव मणिराज सिंह ने हरमाड़ा क्षेत्र में 1100 पैकेट, आदर्श नगर ब्लॉक अध्यक्ष सुमन चौधरी ने विजयपुरा में 200 पैकेट कुल 2500 पैकेट भोजन ,एवम् 1100 मास्क जरूरतमंद लोगों को वितरित कर एवम् गौ सेवा में गायो को चारा डालकर अशोक गहलोत की दीर्घायु कि मंगल कामना की ।
राजेंद्र सेन ने बताया कि इस अवसर पर 2500 लोगों को मास्क हमेशा लगा कर रखने, लाकॅडाउन का पालन मन से करने ,सोशल डिस्टेंस का पालन करने,बार-बार साबुन से हाथ धोने औरबिना विशेष कार्य के घर से बाहर नहीं जाने का संकल्प दिलाया ।