सीतारमण की घोषणा जैसे चुनावी घोषणा पत्र :मंत्री


जयपुर,17 मई । राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियास ने कहा  केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पैकेज की घोषणा इस तरह से की गई जैसे चुनावी घोषणा पत्र है ।
 


प्रताप सिंह ने आज एक मीडिया मंच पर चर्चा के दौरान कहा कि सीतारमण जी को केन्द्र सरकार को मजदूरों के बारे में घोषणा करनी चाहिए थी, उन्होने तो इस तरह घोषणा की जैसे वे चुनावी घोषणा पत्र है ।प्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार को सडकों पर पैदल चल रहे श्रमिकों के बारे में सोचना चाहिए , उन पर ध्यान दे । 


उन्होने कहा कि राजस्थान में  सडकों पर मजदूर पैदल चलता हुआ नजर नहीं आएगा । सरकार ने जहां मजदूर नजर आया उन्हे नजदीकी राहत केैम्प में ले गए उनकी जांच और खाना खिलाने के बाद उन्हे सरकार की बसों से उनके गतव्य स्थानों के लिए रवाना किया जा रहा है ।


परिवहन मंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों को राजस्थान में मजदूरों के लिए किए जा रहे काम को देख कर मजदूरों को राहत देनी चाहिए ।