जयपुर, 18 जून । आमेर किले में सवारी में संचालित होने वाले हाथियों की टीबी की जांच होगी ।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक प्रकाश चन्द्र शर्मा ने चिडियाघर जयपुर के उप मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को पत्र लिखकर आमेर किले में सवारी में प्रयुक्त होने वाले हाथियों की टीबी की जांच करने के निर्देश दिए है ।
पर्यटन मंत्री डा बी डी कल्ला को एक मेल मिला था जिसमें कहा गया कि आमेर किले में सवारी में प्रयुक्त होने वाले कई हाथी टीबी रोग से पीडित है ।
यह मेल मिलने के बाद पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने यह निर्देश दिए है ।
आमेर किले में जाने वाले हाथियों में टीबी की जांच होगी