खगोलप्रेमी कर रहे है सुशांत राजपूत को याद


    मुम्बई,21 जून । आज जब पूरी दुनिया सूर्यग्रहण पर शोध ,विचार विमर्श कर रहे है वहीं दूसरी ओर खगोलप्रेमियों को फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को विशेष रूप से याद सता रही है ।
   यह बहुत कम लोगों को पता होगा कि सुशांत सिंह राजपूत को खगोल शिक्षा से बहुत अधिक प्रेम था , जब भी समय मिलता था उनके घर में रखी पुस्तकों में खोए रहते थे और रात के समय तक अपने कमरे के बाहर रखे महंगे टेलीस्कोप पर चांद और तारे के बारे में अध्ययन करते रहते थे ।
 सदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पर सुसाइड करने वाले सुशांत सिंह राजपूत, अपने घर आने वाले  हर मित्र को कमरे में रखा टेलीस्कोप अवश्य दिखाते थे और रात के समय चांद ओर तारों के बारे में उनका ज्ञान बढाते  थे । खूद सुशांत सिंह राजपूत भी अत्यधिक व्यस्त होने के बावजूद अपने टेलीस्कोप की मदद से आकाश गंगा ही नहीं बल्कि आकाश को पढते रहते थे ।
 ऐसे में खगोलविज्ञों का आज के दिन जब पूरी दुनिया सूर्य ग्रहण को लेकर अध्ययन कर रही है , भला सुशांत सिंह राजपूत को कैसे भूला सकते है ।