जयपुर, 11 जून । राजस्थान में विगत दो दिनों से जिस तेजी से कोरोना पॉ।जिटिव की संख्या बढ रहीं थी उसमें आज कमी आयी है ।
चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में आज 51 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी आये है । अजमेर 14,अलवर 2,भरतपुर 1,बीकानेर 1,चूरू 1,गंगानगर 1,जयपुर 16,झालावाड 2,झुंझनूं 8,कोटा 2,सवाई माधोपुर 1कोरोना पॉजिटिव चिन्हित किया गया है ।
प्रदेश में 5 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है । इनमें जयपुर 2,दोैसा 1,भरतपुर 1 और एक अन्य राज्य का वाशिन्दा शामिल है ।
राजस्थान में 51 नए कोरोना पॉजिटिव