राजस्थान में कोरोना के 91 नये केस


जयपुर,26 जून । राजस्थान में आज कोरोना के 91 नये रोगी सामने आए है ।
 


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सुबह की रिपोर्ट के अनुसार अजमेर 1,भरतपुर 17, बूंदी 1, दौसा 4, जयपुर 15,झुंझनूंं 7, करोली 13, कोटा 23,पाली 5 और सिरोही में 5 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है ।