जयपुर, 19 जुलाई। कांग्रेस में सरकार को लेकर चल रहे घमासान के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र से शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुलाकात के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां ओर तेज हो गयी है ।
राजभवन ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्यपालको प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों की अद्यतन जानकारी दी। राज्यपाल से मुख्यमंत्री की यह मुलाकात 45 मिनिट की रही।
राजनीतिक गलियारों में चल रहीं चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात कर विधान सभा का विशेष सत्र आहूत करने के बारे में सूचना दी । संभवतया बुधवार को विधान सभा का विशेष सत्र आहूत हो सकता है , जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विश्वास का मत का प्रस्ताव पेश कर सकते है ।