किसानों ने सरकार को दी चेतवानी


 महलां,जयपुर, 19 जुलाई । चना खरीद मुददे पर किसान महापंचायत सरकार के रेेैवये से नाखुश होकर किसानों से कभी भी दिल्ली कूच करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है ।
  किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कल महलां में किसान प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए सरकार से वार्ता के 7 दिन निकल जाने के बाद भी चने की खरीद शुरू नहीं होने के बारे में  प्रमुख सचिव कृषि एवं सहकारिता को लिखे पत्र की जानकारी दी ।


    जाट ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि  यदि तुरंत चने की खरीद शुरू नहीं की तो हजारों किसान किसी भी पल दिल्ली कूच करेंगे ।उन्होनेंमीटिंग में नारा दिया गया कि “तैयार रहो – कूच करों,” जैसे ही सन्देश मिले अपने ट्रेक्टर ट्रोली के साथ कर दो दिल्ली कूच ।
बैठक में यह भी तय हुआ कि किसान महापंचायत के पदाधिकारी गाड़ियों से गाँव गाँव में  जन जागरण और किसानो को दिल्ली कूच के लिए तैयार रहने का सन्देश देंगे ।